रायपुर (विश्व परिवार)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान, शाह बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे और दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे. इसके अलावा, नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।
नक्सल मुद्दे को लेकर गृह मंत्री शाह का दौरा अहम
बता दें, राज्य गठन के बाद से पहली बार छत्तीसगढ़ में नक्सली दबाव में हैं. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बुलंद हौसले वाली कार्रवाइयों ने नक्सलियों को घुटनों पर ला दिया है. इसी बीच, माओवादियों की ओर से शांति वार्ता का प्रस्ताव आया है. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा नक्सल मुद्दे पर एक अहम मोड़ साबित हो सकती है. शाह ने पिछले कुछ महीनों में लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा किया और नक्सलियों के खिलाफ अभियान की समीक्षा की है. उन्होंने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
रात 9:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन
होटल मेफेयर रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम
कल सुबह 10:30 बजे जगदलपुर रवाना
दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
दोपहर 12:30 बजे बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे
शाम 4:15 बजे जगदलपुर से रायपुर लौटेंगे
शाम 6 बजे से 8 बजे तक विभागीय समीक्षा बैठक
रात 11 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना