Home नई दिल्ली केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 76वें गणतंत्र दिवस पर ‘वाइब्रेंट विलेज...

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 76वें गणतंत्र दिवस पर ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ के गांवों से पधारे विशिष्ट अतिथियों के साथ आत्मीय संवाद किया

34
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर “वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम” के गांवों से पधारे विशिष्ट अतिथियों के साथ नई दिल्ली में आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजीजू, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओरांव, केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय गृह सचिव गोविन्द मोहन, सचिव, सीमा प्रबंधन डॉ. राजेन्द्र कुमार, निदेशक, आसूचना ब्यूरो और महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम एक अप्रोच और दृष्टिकोण के बदलाव की शुरूआत है। यह कार्यक्रम वायब्रेंट विलेज और दिल्ली के बीच दिल की दूरी समाप्त करने का कार्यक्रम है और दुर्गम और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले गांवों के लोगों के मन में यह भाव जगाता है कि हम सब भारत का ही हिस्सा हैं और पूरा भारत हमारी चिंता करता है। उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री देश के प्रथम गांव में रहने वाले हर व्यक्ति को निमंत्रण भेजकर देश के राष्ट्रीय उत्सव में बुलाता है और उसकी मेज़बानी करता है, तो मन की संवेदनाओं से दिल की दूरी समाप्त हो जाती है। श्री शाह ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय उत्सवों पर अलग अलग गांवों के प्रतिनिधियों को यहां आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष यहां आने वाले लोगों को देश के प्रधानमंत्री जी के विशेष अतिथि के रूप में सम्मान सहित राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने का मौका मिलता है। यह देश के प्रथम गावों के प्रति बदले हुए दृष्टिकोण का परिचायक है।
अमित शाह ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के विकास की एक सर्वस्पर्शीय और समावेशी परिकल्पना अस्तित्व में आई, जिसके तहत इस प्रकार से विकास हो जो देश के हर नागरिक और क्षेत्र को स्पर्श करे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लद्दाख में सबसे बड़ी समस्या सर्दियों में डीज़ल के जमने की होती थी। प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर भारत सरकार की तेल कंपनियों को न जमने वाले डीज़ल के लिए शोध और अनुसंधान के लिए बजट दिया गया। आज लद्दाख में न जमने वाला डीज़ल उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह तभी हो सकता है जब इन क्षेत्रों की समस्याओं पर कोई ध्यान देता है। गृह मंत्री ने कहा कि 2017 में एक निर्णय लिया गया कि सेना सहित सभी सुरक्षा बल, दूध, अंडे, मछली और सब्जियां सीमांत गांवों से ही खरीदेंगे जिससे वहां रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम, संपूर्ण विकास का एक मल्टीडायमेंशनल और मल्टी-सेक्टोरल कार्यक्रम है। गांवों का इन्फ्रास्ट्रक्चर, कल्चर, पर्यटन, जीवन और आर्थिक उन्नति भी देश के बाकी हिस्सों जितनी ही वायब्रेंट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम संपूर्ण विकास के साथ आगे बढ़ते हैं तब सिर्फ वर्तमान ही वायब्रेंट नहीं होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी अच्छे वातावरण में जी सकेंगी।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 फरवरी, 2023 को इस कार्यक्रम की घोषणा की थी और देश की उत्तरी सीमा से सटे 46 ब्लॉक के 662 गांवों को इसमें समाहित किया गया। योजना बनने के बाद केन्द्र सरकार के 22 से अधिक मंत्रियों ने 8 ज़िलों और 26 गांवों का दौरा किया और वहां की स्थानीय कठिनाइयों और वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अमल में आने वाली ज़मीनी दिक्कतों को सामने लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 92 वरिष्ठ अधिकारियों ने 259 गांवों का दौरा किया है और इस प्रकार लगभग हर गांव को स्पर्श करने का प्रयास किया गया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अमल के रास्ते में आ रही 662 गावों की समस्याओं को देखकर इनकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय के पास भेजी गई। इस रिपोर्ट के आधार पर 626 परियोजनाएं बनाई गईं। इसी प्रकार रोज़गार से जुड़ी 901 परियोजनाएं शुरू की गईं। इनके साथ-साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कोऑपरेटिव और खादी ग्रामोद्योग आदि की 556 करोड़ रूपए लागत वाली योजनाएं बनीं। श्री शाह ने कहा कि 2400 करोड़ रूपए के खर्च से 113 सड़कें और 8 लो सस्पेंशन ब्रिज बनाए गए और जून, 2025 तक 362 गावों में 4जी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 662 गावों में से 474 गांवों में ऑनग्रिड और 127 गांवों में ऑफग्रिड इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है और 238 करोड़ रूपए से 43 नई विद्युत परियोजनाएं बनाई गई हैं। गृह मंत्री ने कहा कि 48 करोड़ रूपए की लागत से 102 परियोजनाओं से व्यू पॉइंट, एडवेंचर टूरिज़्म, इकोरिजॉर्ट और पर्यटन केन्द्रों का विकास किया गया है। पहले 662 में से 570 गांवों में बैंक नहीं थे, मोदी सरकार ने ऐसे गांवों को बैंक से जोड़ने का काम भी किया है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने वाइब्रेंट विलेज में रहने वाले लोगों के अच्छे जीवन के लिए सारी प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में Bottom To Top अप्रोच के साथ सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त कर Physical, Digital और दिलों की Connectivity को जोड़ने का मन से प्रयास किया गया है। गृह मंत्री ने वायब्रेंट विलेज से आए अतिथियों से कहा कि वे अपने गांव वापस जाकर यह संदेश ज़रूर दें कि उनके द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री मोदी जी के मन में वायब्रेंट विलेज के लोगों के प्रति बहुत प्यार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here