Home नई दिल्ली केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा...

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, नवोदय विद्यालय की स्थापना की रखी मांग

25
0

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (विश्व परिवार)। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में नवोदय विद्यालय की स्थापना की मांग रखी है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने शिक्षा मंत्री को पत्र में अवगत कराया कि जिले में गरीब आदिवासी और कमजोर तबकों को उन्नत शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिले के अधिकांश प्रतिभा शाली बच्चे नवोदय विद्यालय में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि सबसे नजदीकी नवोदय मल्हार में संचालित है. वहीं नवोदय में बहुत कम बच्चों का ही चयन हो पाता है जिसके चलते काफी बच्चे इस विद्यालय के लाभ से वंचित हो जाते हैं।
उन्होंने अपने पत्र में जिलाध्यक्ष जे. पी. पैकरा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ विकास खण्ड गौरेला का पत्र भी संलग्न किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here