रायपुर। सर्व विदित है की जैन समुदाय में सभी पंथों के साधु साध्वी एक स्थान से दूसरे स्थान या एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए पद विहार ही करते हैं वह किसी वाहन आदि का प्रयोग नहीं करते, इस दौरान सड़क पर तेज गति से चलने वाले वाहन कभी-कभी अनियंत्रित होने के कारण या चालकों द्वारा अविवेकपूर्ण ढंग से संचालन के कारण, साधु संतो की जान जोखिम में आ जाती है यहां तक की कभी-कभी तो वे तीव्र वाहनों की चपेट में आकर अकाल मरण को भी प्राप्त हो जाते हैं।
भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति (छत्तीसगढ़ अंचल) रायपुर के तत्वाधान में जैन समुदाय के साधु साध्वियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया गया। महासमिति महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती जया जैन के नेतृत्व में अपनी महिला विंग एवं साथियों के योगदान से आज संतों के विहार में सुरक्षा के लिए चलाये गए विशेष अभियान का संचालन रविवार दोपहर 3 बजे रायपुर कुम्हारी स्थित टोल प्लाजा में किया, जिसमें जैन साधु महाराज एवं साध्वी जी के पद विहार में बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए ट्रक ड्राइवरों एवं भारी वाहनों के ड्राइवरों को नशा ना करने
एवं नियंत्रित गति से वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाने का अनुरोध किया गया एवं तख्तियों के माध्यम से साधु भगवंतो के विहार करने पर उनके सुरक्षा हेतु वाहन चालको को सुरक्षा संदेश भी दिया गया तथा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर सभी चालकों को मिष्ठान नमकीन आदि के डिब्बे भी वितरित किए गये।
इस आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने महासमिति महिला शाखा के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रुप से आयोजन के संयोजक श्रीमति रशिम-मुकेश जैन, श्रीमति रेखा रमेश जैन (वीतराग) श्रीमति अमिता-प्रवीण संघी , श्रीमति रेखा-रमेश जैन(कंकालीपारा), महिला महा समिति की अध्यक्षा श्रीमती जया यशवंत जैन, उपाध्यक्ष मंजू सुरेश मोदी, मेघना शैलेंद्र जैन सचिव संध्या अजित जैन कोषाध्यक्ष दीप्ति संजय जैन सतना, श्रीमति अलका जैन, ममता जैन, कविता जैन, अनिता जैन, नेहा जैन, सुनीता नायक, रूपाली पाटोदी, मयुरी जैन, मीता जैन, सौम्या जैन, विधा जैन, मेघा जैन, नीलम जैन, शिखा जैन, सिल्की जैन, सोनल जैन सुरभि जैन, शिखा जैन आदि महिला मंडल एवं पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़कर आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का महिला महासमिति रायपुर छत्तीसगढ़ की सचिव श्रीमती संध्या अजीत जैन ने आभार प्रकट किया। आयोजन का संचालन लोकेश चंद्रकांत जैन द्वारा किया गया।