Home नई दिल्ली कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोट मिलने से हंगामा

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोट मिलने से हंगामा

95
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। संसद में एक बार फिर नोटकांड सामने आया है। राज्यसभा में कांग्रेस की सीट पर नोटों की गड्डी मिली है। नोट मिलने पर सदन में जोरदार हंगामा मच गया है, भाजपा सांसदों ने जोर जोर से इस मामले की जांच करने की मांग की है।
उधर, राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने खुद मामले को बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि हम इसकी जांच करेंगे।
अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिले नोट
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो।”
सिंघवी की आई सफाई
कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी ने कहा कि अभी तक ऐसा कभी नहीं सुना। उन्होंने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने पहली बार इस बारे में सुना। मैं दोपहर में 12 बजकर 57 मिनट पर सदन पहुंचा और फिर 1 बजे उठकर 1 बजकर 30 मिनट तक कैंटीन में बैठा रहा और फिर मैं संसद से चला गया।
रिजिजू बोले- इसकी जांच जरूरी
मामले पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नियमित प्रोटोकॉल के अनुसार, सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद एंटी-सैबोटेज टीम ने सीटों की जांच की। उस प्रक्रिया के दौरान, नोट पाया गया और सीट नंबरों को डिकोड किया गया और सदस्यों ने उस दिन हस्ताक्षर भी किए।
नड्डा बोले- सदन की गरिमा को ठेस पहुंची
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना गंभीर प्रकृति की है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here