- विधायक उमेश पटेल ने कहा 60 साल से ऊपर की महिलाओं को सिर्फ 500 रुपये दिए जा रहे हैं
रायपुर (विश्व परिवार)। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को लेकर विधायक उमेश पटेल ने सवाल पूछा. पटेल ने पूछा कि शुरू में हितग्राहियों के जो आवेदन मिले थे उसमें आज की स्थिति में कम लोग है. इसकी जांच के बाद हितग्राहियों की संख्या कम हुई है. कब कब और कितने बार जांच की गई।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उत्तर दिया. उन्होंने बताया महतारी वंदन योजना के अंतर्गत कुल 70 लाख 27 हजार 154 हितग्राहियों ने आवेदन भरा. इसमें कमी आने का कारण ये है काफी लोगों की मौत हो गई. कुछ लोगों ने लाभका त्याग किया. पटेल ने बीच में टोकते हुए कहा कि कब कब महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की जांच कराई गई।
मंत्री ने जवाब दिया कि समय समय पर जांच होती रहता है. तारीख उपलब्ध करा दी जाएगी. पटेल ने फिर सवाल किया कि बस्तर में महतारी वंदन योजना का ऐसा मामला सामने आया जिसमें नाम किसी और का था. इस तरह के और प्रकरण पूरे प्रदेश में तो नहीं है. क्या इसकी जांच कराई गई. मंत्री राजवाड़े ने जवाब दिया कि बस्तर में ऐसा मामला सामने आया था. फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा था. कार्यकर्ता और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई. इसके बाद विभाग की तरफ से प्रदेशभर में जांच कराई गई. इस तरह का कोई दूसरा मामला प्रदेश में नहीं आया, पटेल ने फिर सवाल पूछा कि जांच कब कराई गई. क्या इसकी तारीख बता सकते हैं. मंत्री ने कहा बीच बीच में जांच कराई जा रही है।
पटेल ने कहा कि महतारी वंदन योजना में हीरो हिरोइन के नाम पर भी लाभ लिया जा रहा है, इसके बाद भी कोई जांच नहीं कराई गई।
विधायक ने फिर सवाल किया महतारी वंदन योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए, मंत्री राजवाड़े ने इसका जवाब देते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राही के लिए पात्रता, आयकरदाता ना हो, वर्ग 1, 2, 3 ना हो. 21 वर्ष से ज्यादा और विधवा, तलाकशुदा महिलाएं भी पात्र है.
विधायक उमेश कुमार पटेल ने कहा कि घोषणापत्र में सिर्फ आयकर की बात थी, इसके अलावा और कोई पात्रता नहीं रखी गई थी. घोषणापत्र के बाहर जाकर ये क्राइटेरिया क्यों रखा.
मंत्री राजवाड़े ने जवाब दिया जब 2023 के चुनाव में हमने वादा किया था कि हम महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देंगे. मार्च से हमने योजना की शुरुआत की. 10 मार्च को पहली किश्त में 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ पहुंचाया. जब पूर्ववर्ती सरकार ने भी वादा किया था कि माताओं को 500 रुपये देंगे और विधवा महिलाओं को 1000 रुपये देंगे. लेकिन वो कही दिखा ही नहीं. हमने कम समय में महतारी वंदन योजना का लाभ पहुंचाया।
उमेश कुमार पटेल ने प्रश्न किया जो महिलाएं 60 साल से ऊपर है, शादीशुदा है, या परित्यक्ता है. वो यदि महतारी वंदन योजना की हितग्राही है तो क्या उनके पेंशन को काट रहे है या 500 रुपये कम किए जा रहे हैं. मंत्री ने जवाब दिया 60 साल से ऊपर की महिलाओं का पेंशन नहीं काटा जा रहा है. उनको अंतर की राशि दी जा रही है. विधायक ने कहा 60 साल से ऊपर की महिलाओं को सिर्फ 500 रुपये दिए जा रहे हैं. जबकि घोषणा पत्र में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया था. विधायक ने कहा जो महिलाएं सबसे ज्यादा जरूरतमंद है, जिन बुजुर्ग महिलाओं को सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत है उनके पैसे काटकर दिए जा रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. अंतर की राशि देने की मांग करते हुए कांग्रेस विधायक सदन में नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- जिन लोगों ने पांच साल का महिलाओं को ठगा, पांच सौ रुपये नहीं दे सके और अभी आरोप लगा रहे हैं. उमेश पटेल ने कहा कि महिलाओं के 500 रुपये जो काटे जा रहे हैं इसकी घोषणा कर दीजिए कि 500 रुपये पेंशन से नहीं काटे जाएंगे. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच साल कुछ नहीं किया. विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये नहीं दे पाए हम कम समय में 70 लाख महिलाओं को 1 हजार रुपये हर महीने दे रहे हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने नारे बाजी और हंगामा करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया।