Home दिल्ली UPSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल 5 साल बचा था

UPSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल 5 साल बचा था

48
0

दिल्ली(विश्व परिवार) | यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. फर्जी प्रमाणपत्र और ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद के बीच यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी(UPSC Chairman Manoj Soni) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से पांच साल पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया है. हालाँकि उनका इस्तीफा स्वीकार किया नहीं किया गया है |

जानकारी के मुताबिक़, यूपीएससी चेयरपर्सन मनोज सोनी ने एक महीने पहले राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. मनोज सोनी अपने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. हालाँकि उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. बता दें,मनोज सोनी के कार्यकाल खत्म होने में पांच साल बचे है. वे साल 2017 में संघ लोक सेवा आयोग में सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे. 16 मई 2023 को उन्होंने यूपीएससी के अध्यक्ष पद की शपथ ली थी. मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में खत्म होना है |

मनोज सोनी के इस्तीफे को ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद और यूपीएससी उम्मीदवारों द्वारा नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने के मामले से जोड़ा जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक़, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. उस विवाद से कोई सम्बन्ध नहीं है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here