Home धर्म पुलक पर्व पर वर्धमान स्त्रोत विधान व चिकित्सा जांच शिविर

पुलक पर्व पर वर्धमान स्त्रोत विधान व चिकित्सा जांच शिविर

45
0

जयपुर (विश्व परिवार)। परम पूज्य आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के 55 वें अवतरण दिवस महोत्सव के अवसर पर 10 व 11 मई को पुलक मंच परिवार महारानी फार्म द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पुलक मंच की प्रार्थना के साथ पुलक पर्व महोत्सव प्रारंभ हुआ।
गायत्री नगर महारानी फार्म पुलक मंच शाखा की महामंत्री रेखा झांझरी के अनुसार 10 मई को प्रातः 8 बजे गायत्री नगर दिगम्बर जैन मंदिर जी में वर्धमान स्त्रोत का आयोजन विधानाचार्य पं. अजित शास्त्री के निर्देशन में किया गया, कार्यक्रम संयोजक बीना टोंग्या व अनिता बड़जात्या थीं, संचालन मंजू सेवा वाली ने किया।
इस अवसर पर सोधर्म इन्द्र सारसमल-कमला देवी झांझरी परिवार थे,दीप प्रज्ज्वलन चांद देवी सोगानी द्वारा किया गया।
विधान में महिमा अजमेरा,लता सोगानी, नीलू गंगवाल का विशेष सहयोग रहा , सैंकड़ों लोगों ने भक्ति के साथ विधान व आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज की पूजा सम्पन्न करायी।
इस अवसर पर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा, उपाध्यक्ष अरुण शाह, युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बडजात्या,अनिल कुमार गदिया बयाना वाले,राजकुमार बाकलीवाल,कमल मालपुरा वाले, सुरेश जैन, महावीर सोनी, निर्मल सेठी, आदि उपस्थित थे।
पुलक मंच परिवार की ओर से 2 स्टील की टेबिल मन्दिर जी को भेंट की, सभी स्टील टेबिल भेंटकर्ताओं को मन्दिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
11 मई को प्रातः 9.30 बजे श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें मरीजों को विभिन्न जांच के साथ दवाएं भी निशुल्क दी गईं। इसके अतिरिक्त मानव सेवार्थ वन व्हील चेयर और वाकर्स एवं 11000 / को श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सा केंद्र को प्रदान किये गये हैं ,जो ट्रस्ट द्वारा संचालित कार्यो को गति प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here