Home धर्म वर्णी ज्ञान प्रभावना यात्रा 1 मार्च को सागर से , अनेक स्थानों...

वर्णी ज्ञान प्रभावना यात्रा 1 मार्च को सागर से , अनेक स्थानों पर होगा “युगद्रष्टा वर्णी स्मारिका” का विमोचन

20
0
  • वर्णी जी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए वर्णी संस्थान विकास सभा – आचार्य सुनील सागर जी

सागर (विश्व परिवार)। वर्णी संस्थान विकास सभा के तत्वावधान में गुरुकुल एवं पाठशालाओं के प्रचार -प्रसार के लिए वर्णी ज्ञान प्रभावना यात्रा 1 मार्च 2025 शनिवार को श्री दिगंबर जैन वर्णी भवन मोरा जी से प्रारंभ होगी । यात्रा तपोवन तीर्थ बहेरिया, श्री दिगंबर जैन तीर्थ पजनारी, पाटन, पिडहुवा, मदनपुर, वर्णी ग्राम हंसेरा, मड़ावरा, साडूमल, गिरारगिरी कारीटोरन होकर प्रातिहासिक क्षेत्र नवागढ़ जहां पर वर्णी संस्थान विकास सभा का शपथ ग्रहण एवं संगोष्ठी संपन्न होगी ।
2 मार्च को श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र बड़ागांव, पार्शगिरी भगवां, श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरी, श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पारस विहार कॉलोनी शाहगढ से सागर के लिए प्रस्थान करेगी यात्रा संयोजक द्वय राजकुमार जैन कर्द, मनीष विद्यार्थी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बुंदेलखंड के ललितपुर जिला के मड़ावरा ब्लॉक के हंसेरा ग्राम में पूज्य वर्णी जी का जन्म हुआ था । जो की जाति से असाटी थे, लेकिन उनकी रुचि जैन सिद्धांत पर रही और उन्होंने उस समय जैन शिक्षा के लिए कार्य किया, जिस समय पर लोगों को शिक्षा की अति आवश्यक थी, आपके द्वारा 100 से ज्यादा गुरुकुल, महाविद्यालय की स्थापना की गई ।
आप एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भी जाने जाते हैं, त्रिमूर्ति चौक पर हुए स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन में पूज्य वर्णी जी ने अपनी चादर दान की थी, जो उस समय ₹5000 में बिकी एक युग पुरुष के द्वारा किए गए कार्यों को पुनः जीवंत करने के लिए आज वर्णी संस्थान विकास सभा के तत्वाधान में वर्णी जी की जन्मस्थली हंसेरा में वर्णी स्मारक की स्थापना कर पुनः गुरुकुल एवं पाठशालाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी ।
मुख्य संयोजक चंद्रेश शास्त्री भोपाल द्वारा संयोजित युगद्रष्टा स्मारिका जिसमें पूज्य वर्णी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी वर्णी जी के लिए समर्पित कार्यों का एक 400 पृष्ठीय संस्करण जिसका विमोचन अनेक स्थानों पर होगा । सर्वप्रथम पूज्य श्री आचार्य सुनील सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में दाहोद गुजरात में स्मारिका का विमोचन, देश के ख्याति प्राप्त विद्वानों की उपस्थिति में किया गया ।आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने पूज्य वर्णी जी द्वारा किए गए कार्यों एवं वर्णी संस्थान विकास सभा की स्थापना ऐसे लोगों के लिए है जो वर्णी जी के लिए समर्पित हैं ।
मुनि श्री प्रमाण सागर जी के मंगल सान्निध्य में भोपाल मध्य प्रदेश में स्मारिका का विमोचन किया गया । बुंदेलखंड यात्रा के दौरान प्रैतिहासिक तीर्थ नवागढ़ में स्मारिका का विमोचन होगा।
इस आयोजन में मुख्य रूप से अधिष्ठाता पं. जीवंधर शास्त्री जबलपुर, अध्यक्ष डॉ. हरिश्चंद्र जैन, महामंत्री कैलाश चंद जैन टीला कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन सागोनी, राजकुमार जी शास्त्री, आनंदी लाल जैन, कडोरी लाल जैन, सनत जैन, संजय जैन, सुरेश जैन, कमलेश जैन, राजेंद्र जैन आदि सहभागी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here