Home रायपुर टेमरी में 30 करोड़ की लागत से अतिउच्चदाब उपकेंद्र ऊर्जीकृत – 84...

टेमरी में 30 करोड़ की लागत से अतिउच्चदाब उपकेंद्र ऊर्जीकृत – 84 गांवों में 30 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा फायदा

33
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी निरंतर और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदेश में लगातार पारेषण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले में 132/33 केवी सब-स्टेशन टेमरी को सफलतापूर्वक उर्जीकृत किया गया। इस परियोजना की कुल लागत 30 करोड़ रूपए है। इसके साथ ही प्रदेश में 132केवी क्षमता के उप केंद्रों की संख्या 104 हो गई है।
ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने स्विच ऑन करके 80 एमवीए क्षमता के इस सबस्टेशन को ऊर्जीकृत किया।
श्री शुक्ला ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन एवं पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के मार्गदर्शन में पॉवर कंपनी प्रदेश में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए प्राथमिकता से काम कर रही है। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पंपों की मांग को देखते हुए पारेषण क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। बेमेतरा के टेमरी में 132/33 केवी का नया सब-स्टेशन बनाया गया है, जिसमें 40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित किये गए हैं। इस उपकेंद्र के प्रारंभ होने से बेमेतरा जिले के नांदघाट, मारो ,टेमरी, बदनारा, कुरा, संबलपुर के संपूर्ण क्षेत्र एम लो-वोल्टेज से निजात मिलेगी तथा गुणवत्तापूर्ण निरंतर विद्युत आपूर्ति होगी। इस उपकेंद्र में विद्युत सप्लाई 132 केवी सिमगा-टेमरी लाइन से होगी।
इस नवनिर्मित टेमरी उपकेंद्र से आसपास के करीब 84 ग्रामों के 30 हजार विद्युत उपभोक्ताओं, 8000 हजार कृषि पंप उपभोक्ता, किसानों को बेहतर बिजली मिल सकेगी। इस क्षेत्र में काफी संख्या में कृषि पंप हैं, साथ ही औद्योगिक इकाइयों और घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकव्दय केएस मनोठिया, डीके तुली, मुख्य अभियंता जी. आनंद राव, मधुकर जामुलकर, एके अंबस्थ, कल्पना घाटे, अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह, सुनील भुआर्य, आरके तिवारी, यूआर मिर्चे, सूर्यवंशी, आशीष राय कार्यपालन अभियंता एसके चौहान, वीरेन्द्र ठाकुर, सहायक अभियंता आरके हरमुख सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here