रायपुर (विश्व परिवार)। आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी ने माता कौशल्या महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु माता कौशल्या मंदिर परिसर, चंदखुरी का दौरा किया।
यह महोत्सव आज 29 एवं 30 अप्रैल 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब ने स्थल पर पहुंचकर आयोजन से जुड़े समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
गुरुजी ने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता एवं धार्मिक विरासत को समर्पित है। माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की गौरवमयी पहचान हैं और इस महोत्सव के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, कला एवं परंपरा को सहेजने का अद्भुत अवसर मिलेगा।
गुरु साहेब ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।