Home नई दिल्ली संसद हमले में बलिदान देने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि उपराष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री...

संसद हमले में बलिदान देने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि उपराष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

110
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने 23 साल पहले 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने भी पुराने संसद भवन ‘संविधान सदन’ के बाहर आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने कार्यक्रम स्थल पर सलामी दी, जिसके बाद शहीदों के सम्मान में कुछ क्षण का मौन रखा गया।
पिछले साल तक सीआरपीएफ सलामी शस्त्र (वर्तमान हथियार) भेंट करती थी। यह हमला पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने किया था लेकिन संसद सुरक्षा सेवा, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमले को विफल कर दिया तथा कोई भी आतंकवादी इमारत में प्रवेश नहीं कर पाया था।
कई नेताओं को हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से बातचीत करते देखा गया। इस हमले में दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो जवान, एक माली और एक वीडियो पत्रकार मारे गए थे। सभी पांच आतंकवादियों को तत्कालीन संसद भवन के प्रांगण में मार गिराया गया था।

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here