Home छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहपरिवार मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहपरिवार मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

30
0

डोंगरगढ़ (विश्व परिवार)। चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. माता के दर्शन के बाद डॉ. रमन सिंह ने डोंगरगढ़ में पर्यटन और जैव विविधता के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पर्यटन और जैव विविधता पर दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ माता के दर्शन करने आए. डॉ. रमन सिंह ने डोंगरगढ़ के पर्यटन विकास को लेकर कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध है. यहां सघन वन और जैव विविधता का अद्भुत मेल है।
उन्होंने आगे कहा कि “डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ पूर्ण होने के बाद विकास को और गति मिलेगी. साथ ही, केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग से भी कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे. यह स्थल जितना विकसित होगा, उतना ही छत्तीसगढ़ और देशभर के श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।”
डोंगरगढ़ में पर्यटन और जैव विविधता को लेकर डॉ. रमन सिंह का यह बयान महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह क्षेत्र धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में आने वाले समय में पर्यटन के नए अवसरों के खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here