Home धर्म विजय धुर्रा को वनाया गया मध्यांचल तीर्थ का प्रवक्ता

विजय धुर्रा को वनाया गया मध्यांचल तीर्थ का प्रवक्ता

33
0
  • तीर्थक्षेत्रों का विकास सुधा सागर जी महाराज ने कराया है वह देखते ही बनता है– मध्यांचल अध्यक्ष
  • कल होगा मुनि संघ व आर्यिका माताजी यो का आगमन

अशोक नगर (विश्व परिवार)। तीर्थ क्षेत्रों के समूचित विकास के लिए भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी कटिबंध है आपका सौभाग्य है कि इस क्षेत्र पर तीर्थ उद्धारक मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज की कृपा वर्षी है तीर्थ क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास सचमुच में जहां मुनि पुंगव के चरण पड़े बहा देखते ही बनती है थूवोनजी में आज विकास देखकर सभी कहेंगे यहां कितने चातुर्मास हुए हैं थूवोनजी का विकास सभी को प्रेरित करते वाला है हम आपके विजय धुर्रा जी को मध्यांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी का प्रवक्ता वना कर आज ही उपाध्यक्ष विपिन सिंघई को तीर्थ क्षेत्र पर तेज गति से कार्य करने की सपथ दिला रहे हैं उक्त आश्य केउद्गार इन्दौर से पधारे मध्यांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष डी के जैन ने व्यक्त किए ।
जगत कल्याण की कामना के लिए महा शान्ति धारा हुईं
इसके पहले आज प्रातः काल की वेला में थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी की महा शांति धारा व इन्द्रो दारा अभिषेक किया गया जिसका सौभाग्य मध्यांचल तीर्थ कमेटी डी के जैन इन्दौर महामंत्री राजकुमार घाटे कोषाध्यक्ष सन्तोष पापड़ी बाल अशोक जैन डा पंकज जैन सन्तोष जैन सहित अन्य भक्तों को मिला जिनका क्षेत्र कमेटी शिरोमणि संरक्षक पद्म कुमार वाझल विपिन सिंघई महामंत्री मनोज भैसरवास जैन समाज उपाध्यक्ष प्रदीप तारई मंत्री विजय धुर्रा कमेटी शिरोमणि संरक्षण विपिन सिंघई मंडल संयोजक राधेलाल धुर्रा राजीव दद्दू महेश घमंडी ट्रस्ट कमेटी उपाध्यक्ष प्रसन्न बामोर सतीश राजपुर सहित अन्य प्रमुख जनो ने सभी अतिथियों का सम्मान किया
जो तीर्थ क्षेत्र का विकास दिखराह है ये मुनि पुंगव की कृपा है-विजय धुर्रा
इस दौरान मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि परम पूज्य आध्यात्मिक संत निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज के जव से इस तीर्थ भूमि पर चरण पड़े हैं तव ही से इस क्षेत्र का कायाकल्प होना प्रारंभ हो गया आज आप ये उन्नत क्षेत्र भूमि को देख रहे हैं ये सब उनके निर्देशन का ही परिणाम है विपिन सिंघई ने कहा कि जव से गुरु जी के निदेशन का सौभाग्य हमें मिला हमने सबसे पहले आवास व्यवस्था को लक्ष्य बनाकर काम किया फिर संत शाला श्री सुधा सागर आहार निलय और ये शिलशिला चल ही रहा है
मुनिश्री संघ व आर्यिका संघ का आज होगा आगमन
दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि शिवपुरी से रन्नौद खनियांधाना गोला कोट वामोर से विहार कर आ रहे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री नीरज सागर जी महाराज मुनिश्री निरमद सागर जी महाराज क्षुल्लक श्री सविनय सागर जी महाराज क्षुल्लक श्री समन्वय सागर महाराज जी ससंघ का के साथ ही चार आर्यिका माताजी यो का प्रातः काल की वेला में चन्देरी से पद विहार करते हुए थूवोनजी में मंगल प्रवेश होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here