रायपुर (विश्व परिवार)। आकाशवाणी रायपुर के साहित्यिक कार्यक्रम “पल्लवी “के अंतर्गत प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार विजय मिश्रा ‘अमित’ अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। 26 अप्रैल शनिवार को सुबह 10 बजे प्रसारित इसी कार्यक्रम में डॉ भुवाल सिंह ठाकुर की वार्ता “भारतीय संत परम्परा” का भी प्रसारण किया जाएगा।
आकाशवाणी रायपुर के इस साहित्यिक कार्यक्रम पल्लवी के सम्पादक -प्रस्तुतकर्ता कार्यक्रम अधिशासी प्रकाश उदय होंगे। विदित हो कि विजय मिश्रा ‘अमित’ की कविताएं यथार्थवादी हैं।समाज की विसंगतियों पर कड़ा प्रहार करती हुई व्याप्त समस्याओं का समाधान भी व्यक्त करती हैं।