Home दिल्ली विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर

विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर

22
0
New Delhi, Feb 21 (ANI): Delhi Legislative Assembly speaker Vijender Gupta meets Delhi Chief Minister Rekha Gupta, in New Delhi on Friday. (ANI Photo)

दिल्ली (विश्व परिवार)। दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता और पार्टी विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है. उनके नाम का प्रस्ताव खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रखा था. इससे पहले LG वीके सक्सेना ने प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को शपथ दिलाई।
विपक्षी नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को हाथ मिलाकर बधाई दी, लेकिन इसके बाद सदन में हंगामा हुआ क्योंकि आतिशी ने सीएम कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने की मांग उठाई।
क्या कहा स्पीकर ने?
स्पीकर ने कहा कि यह एक शिष्टाचार संबोधन था और इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. मैं कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा करता हूं. मैं विपक्ष के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं करूँगा. मैं नियमों और कानूनों का उल्लंघन नहीं करूँगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि सभी विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा हो गया. दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होना था, जिसके कुछ समय बाद दोनों के नाम घोषित किए गए।
कौन हैं विजेंद्र गुप्ता?
विजेंद्र गुप्ता, 61 वर्षीय, रोहिणा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और दिल्ली विश्वविद्यालय में उपाध्यक्ष भी रहे. उन्होंने पहले नगर निगम पार्षद और फिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का सफर तय किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here