Home रायपुर विकास गोलछा बने ICAI रायपुर शाखा के अध्यक्ष, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

विकास गोलछा बने ICAI रायपुर शाखा के अध्यक्ष, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री साव हुए शामिल

36
0

रायपुर (विश्व परिवार)। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के रायपुर शाखा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रायपुर में समपन्न हो गया है. इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विशिष्ट अतिथि CA नंदन जैन, ICAI के सेंट्रल कौंसिल सदस्य और मुख्य वक्ता CA पंकज शाह उपस्थित रहे, साथ ही उद्योग, सामाजिक संस्था और संस्था के वरिष्ठ सदस्य विशेष रुप से मौजूद रहे।
ICAI रायपुर शाखा के अध्यक्ष पद की जोम्मेदारी CA विकास गोलछा को सर्व सम्मति से दी गई है. इसके साथ ही रश्मि वर्मा- उपाध्यक्ष, रवि जैन -सचिव, संस्कार अग्रवाल – कोषाध्यक्ष, ऋषिकेश यादव – सिकसा अध्यक्ष, शीतल काला – विमेंस कमिटी अध्यक्ष, आयुषी गर्ग – स्टूडेंट्स ट्रेनिंग अध्यक्ष के रूप में शपथ ली. इस अवसर पर रीजनल कौंसिल मेंबर दिनेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर बारड़िया ने सभी सदस्यों को बधाई दी।

Imageइस दौरान विकास गोलछा ने अपने कार्यकाल की रूप रेखा सभा के सामने प्रस्तुत किया. जिसमें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए चार्टेर्ड अकाउंटेंट का योगदान और सहभागिता, CA शाखा का नया भवन और CA चौक का निर्माण, नए और महिला मेंबर्स के लिए नये प्रोफेशनल अवसर और कोर्सस का संचलन, एक CA एक उद्योग की पारीकल्पना मुख्य रूप से रखा गया. साथ ही सभी सदस्य और सरकार का वशेष सहयोग का निवेदन किया। जिससे ये लक्ष सुचारु रूप में समय से पुरे कर सके।
अरुण साव ने प्रदेश और देश के विकास में चार्टेर्ड अकाउंटेंट के बहुमूल्य योगदान के लिए सभी को बधाई दी. साथ ही प्रदेश में उद्योग के विकास के लिए सरकार की तरफ से पुरे सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाया और बधाई दी. इस कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष धवल शाह, अमिताभ दुबे, रवि ग्वालानी का सम्मान संस्था की तरफ से किया गया, साथ ही पंकज शाह ने नये इनकम टैक्स बिल में अपने विचार रखे।
उद्योग और सामाजिक संघटन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट, अग्रवाल सभा, उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, भारतीय जैन संघटना, जैन इंटरनेशनलट्रेड ऑर्गनाइजेशन, दिगम्बर समाज के पदाधिकारी और ट्रस्टी, अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता और उद्योगपती विशेष रूप से उपस्थित रहे और नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई और आने वाले कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

Image

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here