Home देश-विदेश बांग्लादेश में नही थम रही हिंसा,अब प्रदर्शनकारियों से सुप्रीम कोर्ट को बनाया...

बांग्लादेश में नही थम रही हिंसा,अब प्रदर्शनकारियों से सुप्रीम कोर्ट को बनाया निशाना

34
0

बांग्लादेश(विश्व परिवार)। बांग्लादेश में बवाल अभी भी जारी है, अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाते हुए चीफ जस्टिस सहित सभी जजों के इस्तीफे की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को आज दोपहर तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है। बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को घेरने वाले प्रदर्शनकारियों के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने एक घंटे के भीतर पद छोड़ने की चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश के आवासों पर धावा बोल देंगे. मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया को बताया कि उन्होंने देश भर में शीर्ष अदालत और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह शनिवार शाम तक राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को अपना इस्तीफा भेज देंगे।
प्रदर्शनकारियों ने लगाया ये आरोप
नई सरकार बनने के बाद मुख्य न्यायाधीश परामर्श किए बिना एक बैठक कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि न्यायाधीश नई सरकार के खिलाफ कोई साजिश रच रहे हैं, जिससे आक्रोश फैल गया और जवाबदेही की मांग की गई. अशांति के बीच मुख्य न्यायाधीश ने पूर्ण न्यायालय की बैठक स्थगित कर दी. शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों की भीड़ न्यायालय में जमा हो गई. इसके बाद इस्तीफे की मांग की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here