Home रायपुर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इस रिकॉर्ड को हासिल करेंगे विराट...

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इस रिकॉर्ड को हासिल करेंगे विराट कोहली, विश्व क्रिकेट में बजेगा डंका

41
0

भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच टाई।
4 अगस्त को खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच।
नए रिकॉर्ड से 128 रन दूर हैं विराट कोहली।

इंदौर(विश्व परिवार)। भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार को खेला गया पहला मुकाबला ड्रा रहा। अब दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। टीम इंडिया की ओर से ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं।
वनडे में 14 हजार रन पूरे करने के करीब किंग कोहली
दूसरे और तीसरे वनडे में 128 रन बनाते ही विराट कोहली इतिहास रच देंगे। कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने के लिए 128 रन की जरूरत है। अब तक उन्होंने 293 मैचों में 13872 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल है।
किंग कोहली 14 हजार रन का आंकड़ा छूते ही वर्ल्ड के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने यह कारनामा किया है। वनडे में सिर्फ दो बैट्समैन ने 14 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं। इनमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाए हैं।
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
कुमार संगकारा- 14234 रन
विराट कोहली- 13872* रन
रिकी पोटिंग- 13704 रन
सनथ जयसूर्या- 13430 रन
महिला जयवर्धने- 12650 रन
इंतजाम-उल-हक- 11739 रन
जैक कैलिस- 11579 रन
सौरव गांगुली- 11363 रन
राहुल द्रविड़- 10889 रन
एमएस धोनी- 10773 रन
रोहित शर्मा- 10767 रन
क्रिस गेल- 10480 रन
तिलकरत्ने दिलशान- 10290 रन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here