Home इंदौर विशाल काजल पाण्ड्या इन्दौर को मिली मुनि श्री संधान सागर जी महाराज...

विशाल काजल पाण्ड्या इन्दौर को मिली मुनि श्री संधान सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छी

47
0

इंदौर(विश्व परिवार)। संत शिरोमणी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक प्रखर वक्ता आत्म साधक परम पूज्य मुनि श्री संधान सागर जी महाराज के इन्दौर चातुर्मास के बाद भव्य पिच्छिका परिवर्तन हुआ । 2024 मे पूज्य मुनि श्री की पुरानी पिच्छिका लेने का परम सौभाग्य इन्दौर के श्रावक श्रेष्ठी अनन्य गुरुभक्त श्री विशाल काजल पाण्ड्या तिलक नगर को प्राप्त हुआ । इन दोनो ने पूज्य मुनि श्री से संयम के रूप मे कई व्रतों का संकल्प लिया । इनकी माता श्री मती शकुन्तला देवी पाण्ड्या व्रती श्राविका सप्तम प्रतिमाओ का पालन करती है । पिताजी को पूज्य आचार्य श्री ने सिद्धक्षेत्र नेमावर मे क्षुल्लक दीक्ष प्रदान की । आज वे क्षुल्लक श्री निकट सागर जी महाराज के रूप मे साधना कर निजात्म के मार्ग मे आगे बढ़ रहे हैं।
पूज्य मुनि श्री जी को नवीन पिच्छिका देने का सौभाग्य भी इन्दौर के पूर्व तहसीलदार श्री मान के .एल . जैन शशी प्रभा जैन उदयनगर को प्राप्त हुआ । इन्ही के साथ नई पिच्छिका देने का परम सौभाग्य मुम्बई के श्रावक श्रेष्ठी अनन्य गुरु भक्त दिनेश रेखा गंगवाल ने प्राप्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here