कांकेर(विश्व परिवार)। शारदीय नवरात्र के नौवां दिन में कांकेर नगर में पहली बार कांकेश्वरी नवरात्र महोत्सव के बैनर तले 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्त दान , सुवा नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहा बस्तर के कोने – कोने से सांस्कृतिक टोलियां अपना हुनर बिखरेगी। इसके लिए कांकेर नहरदेव देव ग्राउंड में मंच सजकर तैयार हो रहा है। कार्यक्रम शाम कल से शुरू होगा। जहां लोकगायिका आरु साहू विशेष प्रस्तुति देगी। मुख्य अतिथि सांस्कृतिक मंत्री रामविचार नेताम कार्यक्रम में शिकरत करंगे। अंकित पोटाई, लोकेश कुंजाम , गौरव राव एवं समस्त आयोजनकर्ताओ ने बताया कि कांकेर नगर में पहली बार सुवा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई है। छत्तीसगढ़ के सुआ नृत्य को बढ़ावा देना है, ताकि आधुनिकता के दौर में गुम हो रहे छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं को जीवंत रखा जा सके। इस प्रतियोगिता में बस्तर की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. जिसकी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.कांकेर जिले के आस-पास के हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में मौजुद रहेंगे।