Home Election बिहार के रूपौली सहित 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग...

बिहार के रूपौली सहित 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, NDA और INDIA में टक्कर

76
0

(विश्व परिवार) | देशभर के 7 राज्यों में खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. इनके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे |

बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंध वेस्ट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा. ये सीटें लोकसभा चुनाव या विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं. वहीं, यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर उपचुनाव होना है.उत्तर प्रदेश में 9 विधायक सांसद बन गए हैं और समाजवादी पार्टी के एक विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता चली गई जिसकी वजह से कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here