रायपुर(विश्व परिवार)। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया ख़त्म हो गई है। ज्ञात हो रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। वोटिंग करने का निर्धारित समय शाम 6 बजे तक रखा गया था। इस बीच निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी किया। जानकारी के मुताबिक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है। रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच था। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं वहीं रायपुर से सांसद रह चुके सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी हैं। रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। बूथों के बाहर सुबह के समय मतदाताओं की लाइनें देखने को मिलीं थी। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा, इस उपचुनाव में 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सभी के भाग्य का किस्मत ईवीएम में कैद हो चुका है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व बताते हुए सभी मतदाताओं से मतधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया था. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने सदर बाजार स्थित महाराणा प्रताप शासकीय विद्यालय में सपरिवार मतदान किया। वही रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया. इसके पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।