रायपुर { विश्व परिवार } : मध्यभारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी हॉस्पिटल समूह श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एवं दैनिक पायनियर समाचार पत्र द्वारा वाकथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य “मिलकर चलें, एक स्वच्छ और हरे-भरे भविष्य के लिए सभागिता निभाए। इस वॉकाथॉन में भारी संख्या में लोगो ने भाग लेकर इसे सफल बनाया और रायपुर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में विधायक संपत अग्रवाल जी, बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर देवेंद्र नायक, पायनियर के संपादक अच्युतानंद मिश्र और धर्मपत्नी डॉक्टर नीता नायक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल द्विवेदी {पत्रकार} को वरिष्ठों द्वारा सम्मानित किया गया।