जामुल (विश्व परिवार)। नगर पालिका जामुल के वार्ड क्र. 13 में अटल परिसर हेतु कार्य प्रारंभ किया गया। प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत उक्त कार्य हेतु राशि तीस लाख रूपये आबंटित किया गया है । जिसमें छ.ग. के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगेगी साथ में वहां पर गार्डन भी बनेगा कार्य प्रारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक माननीय डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नगर के विकास के साथ यदि किसी महापुरूष की प्रतिमा लगती है तो निश्चित ही राष्ट्र के प्रति समर्पित उनके अटल विचार भी प्रदर्शित होता है । जो कि हम सबके लिए अनुकरणीय होता है और मेरा प्रयास रहता है कि हमारे क्षेत्र में ऐसा कार्य होता रहे । जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नगर पालिका जामुल में राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक आदरणीय डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के भरपूर प्रयास से बहुत सारे विकास कार्य संपादित हो रहे है । इसी परिपेक्ष में आज जो कार्य प्रारंभ हो रहा है । वह हमारे नगर पालिका जामुल के लिए बहुत ही गौरव का विषय है । जहां नगर के प्रवेश द्वार पर हमारे राष्ट्र के पूरोधा एवं युग पुरूष श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के साथ यहां उद्यान भी बनेगा जिसकी लागत तीस लाख रूपये होगी । जिसका सीधा लाभ यहां पर सभी आम जन को मिलेगा और हमारा जामुल नगर आगे भी नित्य नये विकास कार्यों का सोपान तय करेगा और यहां आये हुए हमारे क्षेत्र के लाडले विधायक माननीय डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के साथ सभी पार्षदगण गणमान्य नागरिक गणों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं । अटल परिसर कार्य प्रारंभ के समय नपा उपाध्यक्ष सुनिता चन्नेवार पार्षदगण सबीहा करीम खान, रामदुलार साहू, खम्हन ठाकुर, दीपक गुप्ता, वार्ड पार्षद कविता विश्वाल सहित वरिष्ठ नागरिकगण दिलीप सिंह, दुर्योधन साहू, संजय शर्मा, प्रकाश ठाकुर, लल्लन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीमा बक्शी, उप अभियंता सचिन भागवत सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे ।