Home Korba पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए वार्ड वासियो ने सांसद ज्योत्सना महंत...

पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए वार्ड वासियो ने सांसद ज्योत्सना महंत को सौंपा ज्ञापन

24
0

कोरबा(विश्व परिवार)। आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन ने आम जनता की मूलभूत सुविधा को लेकर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को ज्ञापन सौपा व बाल्को टाउनशिप स्थित शहीद वीर नारायण सिंह कल्याण केंद्र भद्रापारा पाडीमार वार्ड क्रमांक-36 बालको के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों व वार्ड वासियो ने बताया कि रामपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक-20 संगम नगर बेला कछार के पास पुल निर्माण नहीं होने के कारण आम जनो एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में आना जाना बंद हो जाता है, साँसद ने वार्ड वासियो व ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए वे पहल करेंगी व आमजनों की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगी इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्रीमती जेबी करपे, जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ एम सिंह कुशरो, गिरधारी बरेठ जय नारायण राजवाड़े, आरपी पटेल, राजकुमार पैकरा, छेदू सिंह नेताम, केजा राम, राजू खुसरो, गौतम दीवान, आनंद दास महंत, पहलाद दास दीवान घनश्याम आगाशी,सुंदरलाल गभेल, जनक राम गोंड, पार्वती नेताम, किरण गोंड, रूप कुंवर पटेल, जानकी राम, जेठिया बाई, संजना तिर्की, नानी बाई कुम्हार, सोन कुमार, कौशल्या नागवंशी, राधा गोंड, शांति खलखो, अनीता सोनकर, विमल महंत, धनु लता, शशि किरण, सरस्वती, आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here