रायपुर (विश्व परिवार)। विवेकानंद नगर, शैलेंद्र नगर, टैगोर नगर जैन समाज की महिलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कन्या विद्यालय जे आर दानी स्कूल कालीबाड़ी रायपुर में एक वाटर कूलर प्रदान किया गया। प्यूरीफायर ( वाटर फिल्टर)सहित प्रदान किए गए इस वाटर कूलर का लोकार्पण सादगी पूर्ण ढंग से यहां किया गया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में राजेश जैन, किरण मुथा, बसंती तालेड़ा, रंजना महावर एवं शाला के प्राचार्य दिवान सर भी उपस्थित थे।