भिलाईनगर (विश्व परिवार)। अप्रत्यासित बरसात के कारण नगर पालिक निगम भिलाई के कुछ क्षेत्रों में जल भराव हो गया था। जिसे निगम की टीम युद्व स्तर पर व्यवस्थित करवा रही है। कुछ क्षेत्रों में आंधी-तुफान से वृक्ष भी गिर गये थे, उसे भी हटवाया जा रहा है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किए है कि नगर निगम भिलाई को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कहीं भी किसी भी परिस्थिति में जल भराव या पेड़, डाली गिरने की स्थिति में निगम का अमला तुरन्त सक्रिय होे जाए। इसकी तैयारी निगम क्षेत्र के सभी बड़े नाली, नालियों को पुनः एक बार जे.सी.बी. एवं चैन माउटिंग से सफाई कर दिया जाए, जिससे पानी का निकासी बराबर हो सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जोन क्रं. 01 नेहरू नगर में जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, जोन क्रं. 02 वैशाली नगर में जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, जोन क्रं. 03 मदर टेरेसा नगर में जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर खुर्सीपार में जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी एवं जोन क्रं. 05 में वरिष्ठ सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व्ही के सेमुवल की डयूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अपने दल के साथ सजग रहेगें। जैसे ही इस प्रकार का कोई वार्डो या जनप्रतिनिधियों से जानकारी मिलेगी। तो दल समय अनुसार मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य करेगा।