Home रायपुर राजेश अवस्थी के निधन पर भाजपा में शोक का लहर,घोषणा पत्र लॉन्च...

राजेश अवस्थी के निधन पर भाजपा में शोक का लहर,घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छालीवुड कलाकार और भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से भाजपा अब शाम 4 बजे नगरीय निकाय के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी. पार्टी कार्यालय में साधारण तरीके से घोषणा पत्र जारी करेगी. यही नहीं पार्टी ने चुनाव को लेकर थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा पत्र के समय में किए गए बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा का विजन पूरी तरह से स्पष्ट है. बीजेपी के कार्यकाल में शहरों को आधुनिक और सुविधापूर्ण बनाने का काम शुरू हुआ था. उसी विजन को पार्टी आगे बढ़ाने का काम करेगी. शहर सुंदर और सुव्यवस्थित होंगे. आज जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में शहरों के विकास का ब्लू प्रिंट होगा।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोप पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने काले करतूते और पाँच साल तक शहरों की जो दुर्दशा की उसको बताने की बजाए आरोप पत्र जारी कर रहे हैं. वो क्या बताना चाहते हैं? वो अपने आरोप पत्र से जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. निकाय चुनाव में इस बार भाजपा की एकतरफा जीत होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here