Home छत्तीसगढ़ केनाल रोड बने, हम इंतजार कर रहे है, अपना कब्जा खुद खाली...

केनाल रोड बने, हम इंतजार कर रहे है, अपना कब्जा खुद खाली करेंगे मिठाई भी बाटेंगे

45
0

भिलाई (विश्व परिवार)। नगर निगम क्षेत्र में निर्मित केनाल रोड नागरिकों के आवागमन का प्रमुख माध्यम बना हुआ है। ख़ुर्शीपार से शुरू हो करके अवंती बाई चौक तक पहुंचने का प्रमुख लाइफलाइन होगा। अभी खुर्सीपार पर से शुरू होकर के नंदनी रोड तक बन गया है। अब कैनाल रोड आगे बढ़ते हुए जोन क्रमांक 3,2,1 से होकर जाकर पूर्ण होगा। नंदिनी रोड से आगे जाकर के नाले के किनारे किनारे नागरिकों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। जो कैनल रोड बनाने में समस्या पैदा कर रहा है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन आयुक्त सतीश यादव एवं अभियंताओं को लेकर नाले के किनारे चलते हुए पूरा निरीक्षण किया। रास्ते में लोगों बातें कर रहे थे, बहुत सारे लोगों ने कहा हम इंतजार कर रहे हैं कैनाल रोड कब से बनना शुरू होगा। हम अपना जगह खुद खाली कर देंगे। हम सबको दिख रहा है कि खुर्सीपार में कैनल रोड बन जाने से बहुत अच्छी सफाई हो रही है। सबको अच्छी सुविधा मिल रही है। कैनाल रोड के किनारे रहने वाले मोइनुद्दीन अंसारी ने कहा हम अपना कब्जा खुद खाली करेंगे। नहर किनारे होटल चलाने वाले महेंद्र चौधरी ने कहा हम मिठाई बाटेंगे। जिस दिन कैनाल रोड बनना शुरू होगा। कैनाल रोड का निर्माण एवं सौंदरीकरण अच्छी लाइटिंग लगेगी दोनों बीच सुंदरता के लिए पेड़ होगा। कैनाल रोड बन जाने से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का लोड कम हो जाएगा। कैनाल रोड खुर्सीपार पर से शुरू होकर सीधे अवंती बाई चौक पहुंच जाएगा। लगभग सात किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी, नीचे नहर का पानी जाएगा ऊपर सड़क रहेगा। आयुक्त पाण्डेय ने लोगों को बताया कि जिसका मकान कैनल रोड में आएगा पात्रता के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिया जाएगा। उतना ही मकान टूटेगा जीतने की आवश्यकता है, खुद से खाली कर लेंगे तो बहुत आसानी होगा। निगम का प्रयास होगा की शीघ्रता से सर्वे कर करके कैनाल रोड का निर्माण किया जावे। अभी हम लोग सर्वे कर रहे हैं नोटिस भी बांटा गया है घरों के ऊपर जहां तक टूटेगा मार्किंग भी कर दिया गया है। लगभग 530 मकान का हिस्सा सर्वे में आ रहा है कुछ बचा भी है। कुछ ऐसे लोगों का भी मकान आ रहा है जिन्होंने नहर के ऊपर कब्जा पूरा कब्जा करके मकान बनाया है वह भी टूटेगा। नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनसे भी खाली करवाया जाएगा। इसमें पूरे भिलाई नगर का हित जुड़ा हुआ है। सर्वे के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय अग्रवाल, अभियंता नितेश मेश्राम, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here