आदमपुर (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए आतंकियों और उनके आकाओं को सख्त चेतवानी दी। उन्होंने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका भी नहीं देंगे। प्रधानमंत्री आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे जहां उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की।
पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में कोई ऐसा ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकी चैन की सांस ले सके।हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका भी नहीं देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।
20 से 25 मिनट के अंदर तबाही मचा दी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना डीप जाकर आतंकी अड्डों को टारगेट किया और 20 से 25 मिनट के अंदर तबाही मचा दी। उन्होंने कहा कि टारगेट को हिट करना ये सिर्फ मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है। भारतीय सेना की जबरदस्त प्रहार से दुश्मन हक्का-बक्का रह गया, उसे पता ही नहीं चला कि कब उसका सीन छलनी हो गया। पीएम मोदी ने कहा हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर टेरर हेडक्वॉर्टर को हिट करने का था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को आगे करने की साजिश रची.. लेकिन हमारी एयफोर्स ने बहुत सावधानी से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिना कमाल करके दिखाया।