Home धर्म नये वर्ष का स्वागत भगवान के अभिषेक के साथ करें

नये वर्ष का स्वागत भगवान के अभिषेक के साथ करें

36
0

विदिशा(विश्व परिवार)। संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव विद्यासागरजी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य वरिष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी,मुनि श्री पवित्र सागर जी,मुनि श्री निरंजन सागर जी ,मुनि श्री आदि सागर जी क्षु.श्री संयम सागर जी महाराज विदिशा नगर के अरिहंत विहार में विराजमान है। परम पूज्य गुरवर के सानिध्य में हम सभी को 2025 नववर्ष
मनाने का सौभाग्य अवसर प्राप्त हो रहा है,अतः 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार को प्रातः7:30 बजे श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर अरिहंत विहार कॉलोनी में भगवान श्री१००८पारसनाथ भगवान श्री१००८ शांतिनाथ भगवान श्री१००८ शीतल नाथ का महामस्तकाअभिषेक एवं शांति धारा मुनि श्री निर्यापक नियम सागर जी महाराज, के ससंघ के सानिध्य में संपन्न होगी।इसी के साथ विदिशा नगर के सभी जिनालयों में प्रातःकालीन वेला में भगवान का मस्तकाभिषेक एवं शांतिमंत्रों के साथ शांतिधारा संपन्न होगी। सकल दि. जैन समाज के प्रवक्ता अविनाश जैन ने कहा नये वर्ष का अभिनंदन भगवान का अभिषेक एवं गुरुसानिध्य में उनके आशीर्वाद से करें।
श्री सकल दि. जैन समाज एवं श्री पारसनाथ दि. जैन मंदिर अरिहंत विहार कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने नगर के समस्त धर्मालंबियों से अरिहंत विहार पधारने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here