Home रायपुर वेल बिगन हाफ डन..

वेल बिगन हाफ डन..

44
0

रायपुर(विश्व परिवार)। जेसीआई सुपर चैप्टर के 13 अध्याय के सभी पदाधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग का आयोजन वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन मे किया गया, अच्छी शुरूआत आधी जीत पक्की कर देती है ऐसे ही टॉपिक को लेकर सुपर चैप्टर के सभी अध्यायों के लिए कल एक शानदार प्रशिक्षण रखा गया,इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2025 के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देना था।
ट्रेनिंग की शुरूआत सुपर चैप्टर कोऑर्डिनेटर JCI Sen .लीना वाढेर डायरेक्टर JCI Sen. चित्रांक चोपड़ा द्वारा जेसीस के सवाल जवाब के साथ हुआ जिसमें जेसीस से जुड़ी ब जानकारियां दी गई
सुपर चैप्टर कोच JFR JCI Sen. अमिताभ दुबे ने अपने ट्रेनिंग में लीडर को मोटीवेट करते हुए 5F पर फोकस करने को कहा।
Frienship ( अपने नए मेंबर्स के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हुए उन्हे अपना बनाना )।
Fund/ Finance (पैसों के लेनदेन में एकदम क्लीयर होना चाहिए फिर,चाहे वो फीस देने की बात हो , कभी भी किसी भी हिसाब में देरी ना करना ही आपकी छवि को साफ़ सुथरी बनाती है)।
Felicitation ( अपने सीनियर जूनियर सभी को मान सम्मान देना क्योंकि संस्था में कोई हुकूमत नहीं करता ब्लकि आपसी सामंजस्य बनाते हुए करना पडता है )।
Fundamental ( हर संस्था के कुछ नियम कायदे होते है उस सिस्टम पर चलकर ही आप सफल बनते है )
Futuristic प्लान (कोई भी कार्य करने से पहले उसी अच्छे से अगर प्लानिंग कर जाए तो भविष्य में असफल होने के चांस कम हो जाते है)।
आखिर में सुपर चैप्टर मेंटर, चेयरमैन PPP JFS राजेश अग्रवाल सर ने सभी 2025 लीडर को एक विजन को लेकर आगे बढ़ने को कहा जिसमें अनुशासन , प्रोटोकोल , सिस्टम सभी बातों को शामिल करते हुए अगर लीडर अपनी टीम को साथ लेकर चलता है तो उसको शुरू मे ही सफलता मिल जाती है इसलिए कहा भी जाता है की अच्छी शुरूआत आधी सफलता तय करती है एक हाथ मिलाने (हैंडशक)वाले एक्टिविटी के माध्यम से उन्होंने बताया कि छोटी सी छोटी बातों में पहल.अपने तरफ से करने से ही सामने वाला भी आपको रिपोन्स देगा।
इस ट्रेनिंग मे वर्ष 2025 के सभी अध्यक्ष, सचिव, प्रभारी और कोर्डिनेटर सहित 55 सदस्य उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here