Home रायपुर कांग्रेस का पत्रकार के हत्यारे से ये कैसा मोह : पंकज झा

कांग्रेस का पत्रकार के हत्यारे से ये कैसा मोह : पंकज झा

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने एक पोस्ट कर कहा है कि, सुरेश चंद्रकार गिरफ्तार। प्रियंका गांधीजी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ इकाई को निर्देशित करें कि अब भी कम से कम वह अपने नेता को कांग्रेस से निष्कासित कर दे। बस्तर की आवाज मुकेश चंद्रकार जी का हत्यारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार हैदराबाद से गिरफ्तार। बधाई छत्तीसगढ़। कम से कम अब भी हत्यारे को पार्टी से निकाल दीजिये कृपया दीपक बैज जी। क्या मोह है इस हत्यारे से, यह समझ नहीं आ रहा। कृपया आप निर्देशित करें कि वे हत्यारे को कांग्रेस से निकालने के लिए पहल करें। एक दोस्ताना शिकायत मीडिया के साथियों से भी है। समूचे आदर के साथ कहना चाहूँगा। सोचिए जरा। अगर कोई अपराध हो और दुर्योग से अगर वह आरोपी के किसी मण्डल (ब्लॉक) के किसी एक प्रकोष्ठ का कोई सदस्य भी निकल जाय, तो लगातार लिखा जाता है – भाजपा नेता गिरफ्तार। आरोपी भाजपा नेता था आदि-आदि। किंतुज् किंतु एक बर्बर अपराध में, पत्रकार मुकेश चंद्रकार जी की नृशंस हत्या में कांग्रेस का एक बड़ा नेता शामिल है, गिरफ्तार भी हो गया वह, नेता कहने में आप संकोच क्यों कर रहे? मैंने किसी समाचार में यह शीर्षक नहीं देखा कि कांग्रेस नेता हत्यारा आदि। समाचार कैसे लगाना है, यह आपका विशेषाधिकार-विवेकाधिकार है, परंतु एक पाठक-दर्शक के नाते यह प्रश्न उठाना अपना भी अधिकार तो हो हो सकता है? उसी नाते यह निवेदन किया है, कृपया अन्यथा नहीं लेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here