Home जगदलपुर कौन सा पेट्रोल हमारी गाड़ी के लिए बेहतर है पावर या नॉर्मल...

कौन सा पेट्रोल हमारी गाड़ी के लिए बेहतर है पावर या नॉर्मल ? जानिए

47
0

रायपुर(विश्व परिवार)। आजकल जब हम पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो हमें अक्सर पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल के विकल्प मिलते हैं. पावर पेट्रोल की कीमत नॉर्मल पेट्रोल से थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए लोगों को लगता है कि पावर पेट्रोल ज्यादा अच्छा होता है.लेकिन,कई लोगों को यह पता नहीं होता कि इन दोनों में क्या अंतर होता है? कौन सा पेट्रोल हमारी गाड़ी के लिए बेहतर होता है? आज हम आपको इसी बारे में बताते हैं।
ऑक्टेन रेटिंग में अंतर
पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल में सबसे बड़ा अंतर उनकी ऑक्टेन रेटिंग में होता है. पावर पेट्रोल में ज्यादा ऑक्टेन रेटिंग होती है. इसलिए यह पेट्रोल इंजन में इंजन-नौकिंग और डेटोनेटिंग को कम करने में मदद करता है.साथ ही यह इंजन से आने वाली आवाज को भी कम करता है. ज्यादा ऑक्टेन से गाड़ी का इंजन भी अच्छा परफॉर्म करता है।
नॉर्मल पेट्रोल – इसमें ऑक्टेन रेटिंग कम होती है. आमतौर पर इसमें ऑक्टेन रेटिंग 87 के आसपास होती है. यह पुरानी गाड़ियों या कम प्रदर्शन वाली गाड़ियों के लिए उपयुक्त होता है.
पावर पेट्रोल – इसमें ऑक्टेन रेटिंग ज्याता होती है.आमतौर पर इसमें ऑक्टेन रेटिंग 91 या उससे ज्यादा होती है.यह हाई परफॉर्मेंस वाली गाड़ियों के लिए बेहतर होता है क्योंकि यह इंजन को अधिक शक्ति देता है और ईंधन दक्षता को बढ़ाता है।
पावर पेट्रोल के फायदे
ज्यादा पावर – पावर पेट्रोल से इंजन को ज्यादा पावर मिलती है, जिससे गाड़ी तेजी से चलती है और बेहतर एक्सीलरेशन मिलता है।
बेहतर ईंधन दक्षता – ज्यादा ऑक्टेन रेटिंग के कारण इंजन ज्यादा कुशलता से ईंधन का उपयोग करता है, जिससे माइलेज बढ़ता है।
इंजन की सुरक्षा – पावर पेट्रोल इंजन को नॉकिंग से बचाता है, जिससे इंजन की उम्र बढ़ जाती है।
कम प्रदूषण – पावर पेट्रोल से प्रदूषण भी कम होता है. यह पर्यावरण के लिए अच्छा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here