Home रायपुर आज से 10 दिन तक दशलक्षण महापर्व पर बहेगी भक्ति व तप...

आज से 10 दिन तक दशलक्षण महापर्व पर बहेगी भक्ति व तप की बयार

33
0

डीडी नगर दिगबंर जैन मंदिर में प्रतिदिन अभिषेक, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर(विश्व परिवार)। दिगंबर जैन संप्रदाय के सबसे बड़े पर्व दशलक्षण महापर्व जिसे पर्वाधिराज पर्यूषण भी कहा जाता है उसकी शुरूआत आज से हो रही है। दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर डीडी नगर स्थित श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में खास तैयारियां कर ली गई हैं। दस दिनों के इस पर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म का पालन किया जाएगा जिसमें वर्षभर में जाने-अनजाने में मन-वचन-काय द्वारा किए गए पापों, अपराधों व गलतियों के लिए क्षमायाचना की जाती है और दूसरों को क्षमा दी जाती है। प्रतिदिन प्रातः सवा सात बजे से नित्य अभिषेक शांतिधारा व महाआरती होगी, सवा आठ बजे से ब्रह्मचारी अरूण भैया द्वारा दशलक्षण के प्रत्येक दिन के धर्म पर आधारित विशेष प्रवचन होंगे। सुबह साढ़े आठ बजे से विकल्प जैन, राशि जैन एंड पार्टी इंदौर के द्वारा संगीतमयी सामूहिक पूजन होगा। वहीं संध्या साढ़े सात बजे सामूहिक आरती होगी। रात्रि सवा आठ बजे से प्रवचन एवं पौने नौ बजे से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। श्री दिगंबर जैन सेवा समिति और आदिश्वर महिला मंडल द्वारा रविवार को युवा पीढ़ी द्वारा आइए जाने कौन हैं जैन श्रावक कार्यक्रम होगा जिसकी संयोजक वर्षा जैन एवं डाॅक्टर मंजुला जैन होंगी। सोमवार को बच्चों द्वारा फेंसी ड्रेस कार्यक्रम होगा, मंगलवार को लघु नाटिका रेत के ढेर, बुधवार को जिन खोजा तिन पाईयां, गुरूवार को कौन बनेगा धर्म शिरोमणि, शुक्रवार को भक्ति संध्या, शनिवार को नाटिका करनी का फल, रविवार को चलो करें तीर्थं वंदना, सोमवार को रिश्तों की साझेदारी, मंगलवार को महाआरती का विशेष कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही प्रतिदिन रात्रि में ज्ञानवर्धनी धार्मिक प्रश्नोत्तरी होगी, जिसमें प्रतिदिन पुरस्कार दिया जाएगा। पर्यूषण पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में समाज के पदाधिकारी सहित सभी लोग जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here