Home महासमुंद चरामेति फाउंडेशन की मदद से 90% दिव्यांग शिवकुमार स्वावलंबन की राह पर

चरामेति फाउंडेशन की मदद से 90% दिव्यांग शिवकुमार स्वावलंबन की राह पर

27
0

महासमुंद(विश्व परिवार)। महासमुंद जिले के ग्राम नयापारा भलेसर निवासी शिवकुमार टांडेकर करीब 90% दिव्यांग है। खिलौने आदि का अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने हेतु करीब डेढ़ वर्ष पूर्व चरामेति फाउंडेशन द्वारा आपको लगभग एक लाख रुपए मूल्य की इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर स्कूटर प्रदान की गई थी।
चरामेति फाउंडेशन के राजेंद्र ओझा ने बताया कि वर्तमान करीब पचास हजार मूल्य की लिथियम बैटरी हेतु शिवकुमार जी को सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, गाजियाबाद, श्रीकृष्ण भक्त, के एल एन मूर्ति , वेदप्रकाश गोयल, डी के पात्रिकर, मितेन्द्र गोस्वामी, चतरसिंह सलूजा, जी सी मुखर्जी, मुकेश शाह, टी रामप्रसाद राव , शरत चंद्र सर, आई एस बी वी श्रीनिवास राव आदि के सहयोग से आर्थिक सहायता दी गई। संस्था के कहने पर आपने बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट एकाउंट भी खुलवा लिया है ताकि भविष्य में किसी अन्य से आर्थिक आदि सहयोग लेने की जरूरत न पड़े।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here