Home आरंग महिला बाल विकास विभाग ने मनाया पोषण माह, 70 लोगों ने कराया...

महिला बाल विकास विभाग ने मनाया पोषण माह, 70 लोगों ने कराया एनिमिया जांच

85
0

आरंग(विश्व परिवार)। शनिवार को महिला बाल विकास विभाग ने पोषण माह के तहत एनीमिया कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें
सेक्टर छटेरा के ग्राम निसदा में एनीमिया मुक्त भारत बनाने तथा पोषण आहार में सुधार करने सेक्टर सुपरवाइजर, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा पूरक पोषण आहार, खाने के विभिन्न प्रकार के सामग्री,संगीत गतिविधियां , प्लांट फूड्स , मिलेट्स फ्लेक्स ,सभी आयुवर्ग की आयरन दवाई,सिरप , मुनगा का पौधे इत्यादि की प्रदर्शनी लगाया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप में 70 लोगों ने एनिमिया की जांच कराया।
साथ ही गांव के किशोरी बालिका, गर्भवती, शिशुवती माताएं को कुपोषण दूर करने, खून की कमी पूरी करने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल, एचबी टेस्ट कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दिया गया।इस अवसर पर ग्राम सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, सेक्टर सुपरवाइजर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य सयोजक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, किशोरी बालिका, गर्भवती महिला,शिशुवती माताओं की उपस्थिति व सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here