रायपुर(विश्व परिवार) l 71वी अंतर रेल बैडमेंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 जुलाई से 2 अगस्त 2024 को गोरखपुर मे आयोजित कि गई l जिसमे सेकरसा रायपुर के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया l मेडल श्रृंखला व्यक्तिगत मिश्रित युगल प्रतियोगिता मे दीक्षा चौधरी (कार्मिक विभाग, रायपुर) ने द्वितीय स्थान एवं महिला टीम इवेंट मे तृतीय स्थान प्राप्त किया l महिला टीम स्पर्धा में के. प्रीति (अभियांत्रिकी विभाग) एवं हिमांशी रावत (डीजल लोकोशेड,यांत्रिकी विभाग, रायपुर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l वहीं पुरुष वर्ग मे वेंकट गौरव, युवानडाबस तथा ईशांत भटनागर ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया एवं क्वाटर फाईनल मे हार का सामना करना पड़ा एवं मेडल श्रृंखला मे अपना नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए l सेकरसा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का मेडल लेकर आने पर भव्य स्वागत किया एवं श्री संजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, अध्यक्ष, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, रायपुर मंडल एवं श्री राहुल गर्ग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्र), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, रायपुर मंडल से खिलाड़ियों द्वारा सामूहिक मुलाक़ात की गई l जिसमे मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों का परिचय एवं विभाग कि जानकारी लेते हुए खेल गतिविधियों की जानकारी ली गई श्री संजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, अध्यक्ष, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, रायपुर मंडल द्वारा सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया साथ ही खिलाडियों के द्वारा खेल के लिए दिये गये सुझावों, जरूरतों और समस्याओं को बताया गया जिसे मंडल रेल प्रबंधक द्वारा तुरंत निराकरण कर दिया गया।श्री राहुल गर्ग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्र), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, रायपुर मंडल द्वारा खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने और रेल्वे का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लियेआश्वस्त किया l सभी खिलाड़ियों ने मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर महोदय को धन्यवाद प्रेषित किया l