Home Blog नशा मुक्ति को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल, शराब बेचने वाले को...

नशा मुक्ति को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल, शराब बेचने वाले को रंगे हाथों पकड़ा, शराब को किया नष्ट…

38
0

सराईपाली { विश्व परिवार } : आदर्श ग्राम सराईपाली (मोंगरापाली), की जागरूक महिलाओं ने समाज सुधार की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए ‘शराब मुक्त ग्राम’ अभियान को सशक्त रूप दिया है। दिनांक 18 मई 2025 को इन महिलाओं ने मिलकर अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा और मौके पर ही शराब को नष्ट कर दिया। इस घटनाक्रम की तस्वीरें अब पूरे क्षेत्र में सराहना बटोर रही हैं।

इन बहादुर महिलाओं का यह साहसिक कदम न केवल गांव को नशामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत भी है। जहां नशा कई घरों को तबाह कर रहा है, वहीं इन महिलाओं ने यह साबित किया है कि सामूहिक एकता और जागरूकता से किसी भी बुराई का अंत किया जा सकता है।

इस अभियान के ज़रिए उन्होंने समाज को एक साफ़ और सशक्त संदेश दिया है — कि महिलाएं अगर ठान लें, तो कोई भी परिवर्तन असंभव नहीं। गांव की यह पहल निश्चित ही अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी एक उदाहरण बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here