Home भिलाई कचरा छाटने वाली महिलाओं ने जागरूकता के लिए स्वयं के पैसे से...

कचरा छाटने वाली महिलाओं ने जागरूकता के लिए स्वयं के पैसे से बाटा निशुल्क थैला

26
0

भिलाई (विश्व परिवार)। लोगों द्वारा प्लास्टिक थैली का इस्तेमाल न किया जाए। इसकी जागरूकता के लिए नगर निगम भिलाई के skrm सेंटर में काम करने वाली मणी कंचन स्वस्थ सहायता समूह खुर्सीपार द्वारा रैली निकालकर लोगों को थैला बांटा गया। उनके द्वारा आज श्री राम चौक खुर्सीपार पर में मार्केट के सभी लोगों को थैला दिया गया। उनसे निवेदन किया गया कि आप लोग घर से थैला लेकर निकले दुकानों से झिल्ली में सामान मत मांगे सहयोग करें। उनके द्वारा नागरिकों के घरों से एकत्रित किए गए कचरे को छांट करके झिल्ली पन्नी इत्यादि अलग किया जाता है। जिससे उनको बहुत तकलीफ होती है। लोग एक ही डब्बे में गीला कचरा सूखा कचरा डाल देते हैं यह बात बदबू भी बहुत करता है। यह उन महिलाओं द्वारा छाटा जाता है। लोगों को समझने के लिए ही उन्होंने अपने छोटी आय में से बचा करके पैसा निकाल करके लोगों को जागरूक करने के लिए थैला का वितरण किया। व्यापारियों ने भी उनका सहयोग किया उन्होंने कहा कि हम लोगों से लोगों को झिल्ली में समान नहीं देंगे। जागरूकता रैली को प्रोत्साहन देने के लिए वार्ड पार्षद श्याम सुंदर राव, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत माझी, वीरेंद्र बंजारे, समिति के अध्यक्ष मीना सिंह, सचिव भारतीय पखाले, कोषाध्यक्ष दुर्गा साहू, तारिणी देवांगन, रहीम बी, सावित्रीबाई, कन्यापुरम, एन यु एल एम के मिशन मैनेजर अमन पटले, शुभम पाटनी, अभिनव इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here