रायपुर (विश्व परिवार)। श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा जोन 8 रायपुर के संयोजक अरविन्द पहाड़िया ने बताया कि गुडीपड़वा एवं नवरात्री तथा महावीर जयंती के कार्यक्रम के अवसर पर
श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा जोन 8 रायपुर की महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्यों ने इस वर्ष महावीर जयंती के पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम मे महावीर की रोटी कार्यक्रम के अंतर्गत आज भंडारा स्वरुप भोजन करवाया जिसमे बड़ी संख्या मे लोगों ने भोजन ग्रहण किया, संस्था की ओर से महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं।