- जिला कार्यालय में भाजपा की वृहत बैठक हुई
कवर्धा (विश्व परिवार)। 6 अप्रैल स्थापना दिवस और 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को संगठन पखवाड़े के रूप में मनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कवर्धा की वृहत बैठक जिला कार्यालय में हुई. बैठक प्रभारी एवं स्थापना दिवस आयोजन के प्रदेश टोली सदस्य विक्रांत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक नेता, पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि इस दौरान गांव जाकर कम से कम 8 घंटा बितायेगा। प्रवास के दौरान लाभार्थियों से संपर्क, बूथ की बैठक, चौपाल कार्यक्रम तथा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है या नहीं उसकी समीक्षा करेगा। बैठक प्रभारी के रूप में विक्रांत सिंह ने पखवाड़े भर के कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। 8 एवं 9 तारीख को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन होंगे। गांव एवं बस्ती चलो अभियान के तहत वृहत संपर्क अभियान चलाया जाएगा। अंबेडकर जयंती पर अनेक रचनात्मक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिले में 4 सदस्यों की टोली बनाई गई है जिसके संयोजक जसविंदर बग्गा हैं तथा मंडल स्तर पर 3 सदस्यों की टोली बनाई गई है जो संपूर्ण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगी। जिले के प्रमुख पदाधिकारी तथा सभी मंडल के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने प्रत्येक स्तर पर प्रभारी बनाकर कार्य विभाजन किया गया है। पूरे पखवाड़े भर भाजपा संगठन बूथ स्तर तक प्रवास कर वृहत संपर्क अभियान चलायेगा।
कार्यक्रम के जिला संयोजक जसविंदर बग्गा ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी प्रभारियों से आग्रह किया की प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करायें।
बैठक को संबोधित करते हुए कवर्धा जिला भाजपा की सह प्रभारी अंजू राजपूत ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सतत जनता के बीच जाकर काम करती है। भले ही सभी चुनाव संपन्न हो गए हो पर संगठन की सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि भाजपा के बूथ स्तर पर मनाए जाने वाले 6 प्रमुख कार्यक्रमों में से सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम पार्टी का स्थापना दिवस जो कि 6 अप्रैल को मनाया जाता है।
बैठक को जिला पंचायत के अध्यक्ष ईश्वरी साहू तथा रामकुमार भट्ट ने भी संबोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, कैलाश चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष सुषमा बघेल, नंदिनी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा , घुरूवा साहू,सरिता सोनी,जिला टीम के सदस्य रूपेश जैन, अशोक चंद्रवंशी, चंद्रकुमार सोनी, संतोष पटेल, क्रांति गुप्ता, बरसाती वर्मा, अजीत चंद्रवंशी, नितेश अग्रवाल, सुरेश दुबे सहित जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी, निवृतमान मंडल अध्यक्ष, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यक्रम के संचालन हेतु बनाई गई मंडल की टीम, पार्षद, जनपद सदस्य सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।