Home Blog बोलने की कला पर कार्यशाला का आयोजन 1 अगस्त से

बोलने की कला पर कार्यशाला का आयोजन 1 अगस्त से

169
0

 

रायपुर (विश्व परिवार)। सुहिणी सोच संस्था एवं जिला साहू व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय बोलने की कला पर कार्यशाला जो कि दिनांक 1 से 3 अगस्त शाम 4.30 से 6.30 होटल किंग्सवे रायपुर में आयोजन कर रही हैं। इस तीन दिवसीय पाठशाला में अपने विचारों और भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से केसे किसी के सामने अभिव्यक्त करें, मंच में लोगों के सामने किस तरह अपने शब्दों को सही और प्रभावी ढंग से बोल सके,किस तरह हमारा मंच पर आने से आत्मविश्वास विकसित हो सके, की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग नैशनल ट्रेनर एवं मोटिवेशन स्पीकर सीए चेतन तारवानी देंगे । सीए चेतन तारवानी ने बताया कि कई लोगों में संकोच होने के कारण अपने विचारों को सही शब्दों एवं सुदृढ़ता और प्रभावशाली ढंग से नहीं रख पाते हैं। इस डर से वह झिझक को मिटाने अपनी बात को मंच पर सही शब्दों से पिरोने और अपने आत्मविश्वास को नई आगाज देने के लिए यह ट्रेनिंग कारगर सिद्ध होगी । इस कार्यक्रम में सुहिणी सोच संस्था की फ़ाउंडर मनीषा तारवानी, अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी एवं सेक्रेटरी पूनम बजाज तथा जिला साहू व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सूरज साहू, उपाध्यक्ष रामबाग साहू, प्रोग्राम डायरेक्टर मनोज साहू एवं राजेश साहू सदस्यों सहित शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here