रायपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 2025 (22 मई से 5 जून) के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष का अभियान केवल एक दिन तक सीमित न होकर एक विस्तारित चरणबद्ध में क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें चरणबद्ध रूप से जागरूकता, संवाद, और व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है |
इसी क्रम में दिनांक 25 मई 2025 को यात्रियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्लास्टिक उपयोग में कमी और कचरा प्रबंधन के महत्व को समझाते हुए रायपुर स्टेशन पर स्वच्छता रैली निकाली गई । जिसमें मुख्य स्टेशन प्रबंधक सहित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों, सफ़ाई कर्मियों, वेंडरों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा सहित मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । यात्रियों को अपने स्वयं के पानी की बोतलें लेकर चलने के लिए प्रेरित किया गया ताकि एकल-प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सके।
स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस अभियान साकार रूप ले इस हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मोटिवेट किया कि इस अभियान में तालीनता के साथ जुड़े एवं अपने से शुरुआत करते हुए खुद को रोको खुद को टोको से शुरूआत करते हुए दैनिक जीवन में प्लास्टिक के व्यावहारिक उपयोग को कम करने, जल संरक्षण, पेपर का सीमित उपयोग, प्रकृति की सौंदर्यता बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण पर जोर दिया।