Home धर्म दिगम्बर जैन मंदिर डोंगरगढ़ में विश्व णमोकार दिवस मनाया गया

दिगम्बर जैन मंदिर डोंगरगढ़ में विश्व णमोकार दिवस मनाया गया

45
0

डोंगरगढ़ (विश्व परिवार)। परम हर्ष का विषय है कि “विश्व णमोकार दिवस” 9 अप्रैल 2025 को सम्पूर्ण भारत सहित 130 देशों में प्रातः 8 बजे से 9:40 बजे तक णमोकार मंत्र का जाप हुआ । इसी तारतम्य में श्री सकल जैन समाज के तत्वाधान में श्री दिगम्बर जैन मंदिर डोंगरगढ़ में णमोकार मंत्र का जाप ठीक सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर 9:40 बजे तक हुआ। जिसमे सम्पूर्ण समाज ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सम्पूर्ण देश में एकता का परिचय दिया। इस पुण्यशाली कार्य में शामिल होकर पूर्ण अर्जन किया जिसके लिये श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष जय कुमार जैन, सचिव यतीश कुमार जैन ने हार्दिक बधाई, शुभकामनायें दी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर कमेटी द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों को मेवा मिष्ठान वितरित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here