Home उज्जैन भगवान श्री महाकाल की नगरी में बना विश्व रिकॉर्ड, भस्म आरती की...

भगवान श्री महाकाल की नगरी में बना विश्व रिकॉर्ड, भस्म आरती की धुन पर 1500 डमरू वादकों ने रचा इतिहास

51
0

उज्जैन(विश्व परिवार)। भगवान श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन महीने के तीसरे सोमवार यानी आज बाबा महाकाल की तीसरी सवारी विहंगम होने जा रही है. करीब 1500 डमरू वादक आज भस्म आरती की धुन पर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। इसके अलावा आज सावन के तीसरे सोमवार पर पुलिस बैंड और विभिन्न जनजातियों की अलग -अलग टीम श्री महाकालेश्वर भगवान की लगातार तीसरी सवारी में शामिल होगी।
गौरतलब है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सावन महीने के तीसरे सोमवार को निकलने वाली महाकाल की तीसरी शाही सवारी के दिन डमरू वादन में विश्व रिकॉर्ड रचने के लिए प्रेरित किया. सोमवार को भोपाल और उज्जैन के डमरू वादक की टीम महाकाल लोक के शक्तिपथ और सवारी में विशेष प्रस्तुति देकर इतिहास रचा।
महाकाल की तीसरी शाही सवारी में 1500 डमरू वादक महाकाल लोक के शक्तिपथ पर सोमवार सुबह 11 बजे विशेष प्रस्तुति दी जा रही है. इससे पहले बाबा महाकाल की सवारी की पहली और दूसरी सवारी क्रमशः जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति और 350 जवानों के पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति दी हुई थी। वहीं तीसरे सोमवार को महाकाल लोक के शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादक डमरू बजाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराएं। इस दौरान गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद है और रिकॉर्ड के बाद प्रमाण पत्र सौंपेंगे. इससे पहले, इंदौर में ‘एक मां पेड़ के नाम’ मुहिम के दौरान 24 घंटे में 9 लाख पेड़ लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here