Home बस्तर सर्व आदिवासी समाज द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया विश्व...

सर्व आदिवासी समाज द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस,निकाली गई विशाल रैली

48
0

बस्तर(विश्व परिवार)। जिला मुख्यालय जगदलपुर में सर्व आदिवासी समाज के लोगों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्ष_उल्लास और धूम धाम से मनाया गया, इस अवसर पर बस्तर जिले के सभी सातों ब्लॉक से सर्व आदिवासी समाज द्वारा विशाल रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के महिलाएं पुरुष अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे के साथ नाचते गाते झूमते जगदलपुर के प्रमुख मार्गों से निकली।
इस दौरान प्रमुख चौराहों पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल सहित अनेक सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों ने रैली का स्वागत फूलमाला और पुष्प वर्षा से किया। इस दौरान आदिवासी समाज द्वारा अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक रहने आगाह और सचेत किया। आदिवासी समाज की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
आपको बता दें विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत 1982 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए 9 अगस्त को आदिवासी दिवस घोषित किया था, आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक आर्थिक और पर्यावरण चुनौतियों का सामना कर रहा है,आदिवासी समाज अपने मूल अधिकारों जल जंगल और जमीन के लिए आज भी संघर्षरत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here