- प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी ने लॉन्च किया यंग इंडिया के बल का पोस्ट
रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज राजधानी रायपुर में यंग इंडिया के बोल का पांचवा संस्करण शुरू किया गया प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसके बारे में जानकारी दी एवं यंग इंडिया बोल सीजन 5 का पोस्टर भी लॉन्च किया गया दरअसल युवा कांग्रेस द्वारा लगातार 4 वर्षों से यंग इंडिया के बोल चलाया जा रहा है इसके तहत युवा कांग्रेस जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं को इस प्रतियोगिता के जारी चुनती है इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से 35 वर्ष के सभी युवा भाग ले सकते हैं उन्हें with iyc app के माध्यम से इसमें अपना पंजीयन करना होता है और देश एवं प्रदेश में चल रहे किसी भी एक विषय पर अपना एक वीडियो बनाना होता है या फिर वाद विवाद या रेल बनाकर इसमें अपलोड किया जाता है उसके बाद जिला स्तर पर एवं प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं को चयनित किया जाता है।
यंग इंडिया के बोल के बारे में:
• “यंग इंडिया के बोल” का पाँचवाँ संस्करण शुरू करते हुए हमें अत्यधिक गर्व और उत्साह हो रहा है।
• यह केवल एक प्रतिभा खोज कार्यक्रम नहीं है। यह युवा आवाज़ों को सशक्त बनाने और हमारे देश में बदलाव लाने वाले भविष्य के नेताओं को सामने लाने के लिए एक आंदोलन है।
आवेदन अभी खुले हैं। इच्छुक प्रतिभागी YIKB वेबसाइट या “WITH IYC” ऐप पर अपना वीडियो भेजकर पंजीकरण कर सकते हैं।
• प्रतियोगिता तीन स्तरों पंजीकरण, राज्य स्तर, और राष्ट्रीय स्तर और तीन श्रेणियों – भाषण, वाद-विवाद, और रील निर्माण में आयोजित की जाएगी।
• पंजीकरण स्तर से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में आगे बढ़ेंगे, और राज्य स्तर के विजेता अंतिम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
• राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का एक अनोखा अवसर मिलेगा और उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ताओं से मार्गदर्शन प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं, उपविजेताओं, और सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
• राष्ट्रीय स्तर पर, सर्वश्रेष्ठ वक्ता, सर्वश्रेष्ठ वाद-विवादकर्ता और सर्वश्रेष्ठ रील-निर्माता को ₹50,000, प्रथम उपविजेता को ₹40,000 और द्वितीय उपविजेता को ₹25,000 का पुरस्कार मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागी (यदि शीर्ष तीन में नहीं है) को ₹40,000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
राज्य स्तर पर, प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को ₹10,000, उपविजेताओं को ₹7,500 और सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागी (यदि शीर्ष दो में नहीं है) को ₹7,500 का पुरस्कार मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, राज्य स्तर की प्रतियोगिता में योग्य सभी प्रतिभागियों को राज्य या जिला स्तर पर युवा कांग्रेस में पद दिए जाएंगे, जिससे वे संगठन के मिशन में सक्रिय रूप से शामिल रह सकें।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि आज युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बल का पांचवा संस्करण छत्तीसगढ़ में आज से प्रारंभ करने जा रही है यह कार्यक्रम पूरे देश भर के युवाओं के लिए है जो तथ्यों के साथ अपनी बात रख सके उन्हें युवा कांग्रेस जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता के रूप में युवा कांग्रेस में शामिल करेगी इस कार्यक्रम के जरिए जो भी हुआ जो गैर राजनीतिक या किसी भी पार्टी से संबंध नहीं रखते पर देश में भारती बेरोजगारी बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ कुछ बोलना चाह तो यंग इंडिया के बोल के माध्यम से वह अपनी बात रख सकते हैं यह कार्यक्रम आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में जाएगा और अच्छे प्रवक्ता को खोजने का प्रयास करेगा जो कभी प्रवक्ता रहेंगे उन्हें प्रदेश एवं राष्ट्र में प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति दी जाएगी।।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव जसमीत शर्मा मीडिया विभाग अध्यक्ष आशीष द्विवेदी मीडिया प्रभारी तुषार गुहा प्रदेश सचिव अमिताभ घोष,अनूप वर्मा,अपराजिता तिवारी प्रवक्ता राहुल कर लक्षित तिवारी,शिवम दुबे उपस्थित थे।।