Home रायपुर जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल द्वारा यूथ फेस्ट 2024 मनाया जा रहा है,जिसे...

जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल द्वारा यूथ फेस्ट 2024 मनाया जा रहा है,जिसे जेसीआई की दिवाली भी कहा जाता है

29
0

जेसीआई युथ कैपिटल द्वारा आयोजित ये फेस्ट 9 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर समाप्ति 15 सितंबर 2024 को होगा।

रायपुर(विश्व परिवार)। इसमें जेसीआई यूथ के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और निम्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसकी शुरुआत ई पी एस (इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग) से हुई जो की 9 व 10 सितंबर को शहर के विभिन्न कॉलेज कैंपस में आयोजित किया गया जिसमें युथ के लगभग 15 से 20 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसके प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी नैंसी बरडिया,जे सी अमित कुकरेजा एवं जे सी पारस अग्रवाल है।
जिसमें जेसीआई के नेशनल एवं जोन ट्रेनर द्वारा शानदार ट्रेनिंग दी गई।
इसमें ट्रेनर द्वारा हर कॉलेज के 5 से 6 स्टूडेंट्स को बेस्ट पार्टिसिपेट अवार्ड भी दिया गया।इसमे लगभग पांच कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी को कवर किया गया जिनके नाम इस प्रकार है INIFD कॉलेज,कोलंबिया यूनिवर्सिटी, मैथ्स यूनिवर्सिटी, एवं राधा बाई शासकीय गर्ल्स कॉलेज।
इसमें कॉलेज के स्टूडेंट ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लगभग 450 स्टूडेंट ने ट्रेनिंग ली एवं अपने आप को मोटीवेट एवं एक काबिल वक़्ता बनाने की पूरी कोशिश की ।
इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए इन्हीं कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के 3-3 स्टूडेंट्स को हमने सेलेक्ट किया है जिनके बीच वाद विवाद प्रतियोगिता (DEBATE COMPITITION) 3.0 (11/09/2024) वृन्दावन हॉल सिविल लाइन में संपन्न होने जा रहा है । इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी आस्था यादव है।
इस वाद विवाद प्रतियोगिता (DEBATE COMPETITION) 3.0 की विजेता परिधि मरोठी एवं प्रफुलदेव साहू रहे।
इसी के साथ 13/09/2024 को यूथ कैपिटल की टीम, रायपुर लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप करने जा रहे है जो अपने आप मे रोमांच से भरा होगा। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर जे सी माधव राठौड़ एवं जे सी प्रशांत जैन है।
तत्पश्यात 14/09/2024 को इन्वेस्टमेंट अवरेन्वस के ऊपर ट्रेनिंग दी जा रही है जो कि विप्र कॉलेज-के स्टूडेंट के लिए नॉलेज के साथ साथ पैसो की बचत कैसे करना है इस विषय पे रहेंगी। इसके प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी नीरज डागा है।
जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यूथ फेस्ट की समाप्ति बैलेंस्ड लाइफ विथ बिजनेस ग्रोथ द्वारा की जा रही है जिसमे 40 से 45 जेसीआई यूथ कैपिटल के युवा जिन्होंने अपना बिजनेस एक दूसरे से साजा करेंगे। उन्होंने मंच पर आकर अपने बिजनेस की बारीकियां से सभी को अवगत कराना है। जिसका लक्ष्य है भविष्य में एक दूसरे का बिजनेस कैसे बड़े, कैसे उसका विकास हो इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक दूसरे की मदद करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही 15 सितंबर 2024 को हम शहर के माने जाने बिज़नेसमैन आइकॉन पी पी पी जे एफ आर राजेश अग्रवाल सर् के जीवन के बारे में जानने का मौका रहेगा एवं उनके जो बिज़नेस का अनुभव रहा उसे जानने का अवसर मिलेगा, वो हमें बताएंगे कि वो कैसे इस उचाई में पहुचे है। वो अपनी लाइफ और बिज़नेस को कैसे मैनेज करते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here